बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और 2 की लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर
यह पूरा मामला जिले के छतारी थाना क्षेत्र का है। जहां, नेशनल हाईवे-93 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने पहले दोनों की मौत हो गई थी।
READ MORE : तो ये है योगी सरकार के विकास की सच्चाई! नए सत्र में 167 सरकारी स्कूलों में एक भी नहीं हुआ दाखिला, ‘बाबा’ बताएं जिम्मेदार कौन?
पुलिस ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें