झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोंठ तहसील क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां, धौरका गांव से रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पहूज नदी के पुल से नीचे गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

पहूज नदी पुल पर हुआ हादसा

यह हादसा थाना पूंछ क्षेत्र अंतर्गत यूपी-एमपी बॉर्डर स्थित पहूज नदी पुल पर हुआ। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही पुल पर पहुंची, चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रोतीय और कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

READ MORE: मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 4 सिलेंडर फटे, होटल में मौजूद थे 16 लोग, एक की मौत

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मोंठ भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता राहुल राजपूत, कपिल मुदगिल सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लेने पहुंचे।

READ MORE: जल्दबाजी बनी जानलेवाः ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में भीषण हादसा, चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल

एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।