अलीगढ़. ट्रैफिक सिपाही ऑटो का किराया नहीं दे रहा था. इसका विरोध ऑटो में बैठे एक यात्री ने किया. इतने में ट्रैफिक पुलिस अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए थप्पड़ जड़ दिया, जिससे मुंह से खून बहने लगे. यह देखकर मौजूद लोग भड़क गए. लोगों ने ट्रैफिक सिपाही को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई. घटना गांधी पार्क क्षेत्र के दुबे के पड़ाव चौराहे पर हुई. सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई. पुलिस के सामने भी लोगों ने सिपाही को पीटना जारी रखा.
मौजूद लोगों के मुताबिक मदार गेट चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने ऑटो रिक्शा को रोककर कहा कि उसे दुबे के पड़ाव चौराहे तक जाना है. चालक ने सिपाही को बिठा लिया. दुबे के पड़ाव पहुंचने पर चालक ने किराया मांगा तो सिपाही रवि कुमार भड़क गया और उसने चालक के साथ अभद्रता शुरू कर दी. सिपाही की हरकतें अन्य यात्रियों को खराब लगीं और विरोध किया गया. इस बात पर सिपाही रवि कुमार भड़क गया और उसने एक यात्री को चांटा मार दिया. इससे यात्री के मुंह से खून बहने लगा. यह देखकर अन्य यात्री भी भड़क गए और उन्होंने रवि कुमार की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद रवि कुमार ने भी अपने अन्य साथियों को बुला लिया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया. घटना की जानकारी पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
अलीगढ़ में ट्रैफिक सिपाही ऑटो का किराया नहीं दे रहा था. ऑटो में बैठे एक व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने थप्पड़ मार दिया, जिससे मुंह से खून बहने लगे. यह देखकर स्थानीय लोग भड़क गए. लोगों ने ट्रैफिक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. pic.twitter.com/Uzt0UhKPic
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) October 11, 2021
इसे भी पढ़ें – नेता को दिखाए काले झंडे, विरोध में की नारेबाजी, भड़के पार्टी कार्यकर्ताओं ने की युवक की जमकर पिटाई
क्षेत्राधिकारी द्वितीय एवं क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक मोहसिन खान का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ लोगों द्वारा मारपीट की सूचना मिली थी। इलाका पुलिस को मौके पर भेजा। लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। न ही इस संबंध में किसी पक्ष ने शिकायत की है। इस संबंध में एक वीडियो मिला है, उस वीडियो के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं और घटना की वास्तविकता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ वैधानिक रूप से कार्रवाई की जाएगी.
Read more – Maharashtra Holds Statewide Bandh Today Against Lakhimpur Violence
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक