गोविन्द पटेल, कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले की सड़कों में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिना पंजीयन के धड़ल्ले से रामकोला चीनी मिल के ट्रक-ट्राले सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिसके कारण सड़क पर आने जाने वाले छोटे वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

READ MORE : ऐसी खतरनाक भक्ति! मां काली के लिए पुजारी ने काटा गला, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह…

इस समय गन्ना सीजन चल रहा जिसके चलते लगातार सड़कों पर ओवरलोड ट्रक-ट्राले दौड़ रहे हैं। इसका आकार आम वाहनों से काफी बड़ा होता है। ये ट्राले इतने बड़े और चौड़े होते है कि जब इस पर गन्ना लोड होता है तो सड़क पूरी तरह कवर हो जाता हैं। जिसके कारण छोटी-छोटी गाड़ियों के चालक और बाइक सवार साइड नहीं ले पाते। नतीजन सड़कों पर लंबा जाम लग जाता हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत तो स्कूली बसों और स्कूली बच्चों को होती है।

READ MORE : सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कोई ठोस कार्रवाई

रामकोला चीनी के क्रय केंद्रों से मिल गेट पर परिवहन के लिए ट्रकों के जगह बिना पंजीकरण के बड़े-बड़े ट्रालों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सड़कों पर दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है और लोग सड़कों पर बे मौत मारे जा रहे हैं। इन सब घटनाओं पर जिम्मेदार यातायात नियमों की दुहाई देकर केवल कागजी कार्रवाई कर रहे है। इन भारी-भरकम ओवरलोड वाहनों के चलते सड़कें टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो ही रही हैं।

READ MORE : मशहूर एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, कार्यक्रम के बहाने वसूले लाखों, मस्जिद में छिपकर बचाई जान, लवी पाल गैंग से जुड़े है तार

बिना परमिट के चल रहे ट्राले

सबसे बड़ी बात ये हैं कि चीनी मिल से संचालित ये ट्राले सड़कों पर बिना परमिट और टैक्स के चल रहे हैं। सब कुछ जानने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। अब देखना है कि बिना पंजीयन गन्ना ढोने वाले इन ट्रालों पर उपसंभागीय परिवहन विभाग कोई कार्रवाई करता हैं या इसी तरह ये ट्रक-ट्राले सड़कों पर आम लोगों को भय में डालकर फर्राटा भरते रहते।