बगदाद. एक अस्पताल में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में आग लगने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. दक्षिणी शहर नसीरिया के अल-हुसैन अस्पताल में लगी आग पर सोमवार देर रात काबू पा लिया गया. आग लगने से यहां हडकंप मच गया है.
अस्पताल में आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि ऑक्सीजन टैंक में धमाका होने के चलते यह आग लगी है. बचावकर्मी अभी भी जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी हैदर अल-जमीली ने एक प्रमुख मीडिया आउटलेट को बताया कि आशंका जताई जा रही है कि लोग अभी भी वार्ड के अंदर फंसे हुए हैं, जिसमें कथित तौर पर 60 मरीजों के लिए जगह है.
इसे भी पढ़ें – बारातियों से भरी कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, पांच लोगों की मौत
आग लगने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अधिकारियों के इस्तीफे की मांग की. इराक के संसद अध्यक्ष मोहम्मद अल-हलबौसी ने ट्वीट किया कि इस तरह से आग लगना इराकी लोगों के जीवन की रक्षा करने में विफलता का स्पष्ट प्रमाण है और यह इस विनाशकारी विफलता को समाप्त करने का समय है.
Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक