आगरा. छलेसर फ्लाईओवर पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक खड़ी हुई मेटाडोर में रोडवेज बस जा घुसी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
नेशनल हाईवे 19 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था. कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था. तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी कैंटर में जा घुसी. इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई. तड़के जब यह सड़क हादसा हुआ उस समय ज्यादातर सवारियां सो रही थीं, लेकिन टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें – सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 से ज्यादा घायल
जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया. इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घायलों को एंबुलेंस से एसएन इमरजेंसी भेज दिया गया. मृतकों में मनी पत्नी स्वर्गीय गुल निवासी शाहगंज, रेशम पत्नी छगन निवासी शाहगंज, मंडलेश्वर पुत्र ओमी निवासी विप्रपुर, राजस्थान, और नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र मुन्ना सिंह चौहान, निवासी अनवरगंज, कानपुर नगर शामिल हैं.
Read more – Corona Virus: Fresh Guidelines Issued for Children; Remdesivir Ruled Out
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक