लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. सभी मृतक संभल जनपद के छपरा गांव के हैं और एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

हादसा बहजोई थाना क्षेत्र के गांव लहरावन में नेशनल हाईवे पर हुई. बस पंक्चर होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित बस ने जोरदार टक्कर मार दी.

पुलिस के मुताबिक सभी मृतक ग्राम छपरा जनपद सम्भल के रहने वाले थे. सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी बस का टायर पंक्चर हो गया. जिसके बाद एक अनियंत्रित बस ने उसे टक्कर मार दी. अभी तक 7 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. घायलों का इलाज बहजोई सीएचसी में कराया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

लल्लूराम डॉट कॉम के व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ..

‎Open this link to join my WhatsApp Group: https://chat.whatsapp.com/FcBfuzzxcC92mYcNLVcPlT

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus