लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश की इकाई भाजपा बुधवार को प्रदेश के सभी 18 मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगी. बुधवार को कल्याण सिंह की कर्मभूमि अलीगढ़ त्रयोदशी से पहले भाजपा उत्तर प्रदेश इकाई प्रदेश भर के सभी मंडलों में श्रद्धांजलि सभा करेगी. इसमें सीएम योगी, राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के कई बड़े नेता-मंत्री व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
वहीं कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार कल अलीगढ़ के अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में होना है. इसमें प्रदेश व केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा, संघ के दिग्गजों के साथ ही आसपास के जिलों की जनता भी पहुंचेगी. इन सभी के लिए 1400 कारीगर भोजन तैयार करेंगे. 700 कारीगरों के साथ राजस्थानी बूंदी लड्डू बनाने का काम शुरू हो चुका है. जानकारी के अनुसार त्रयोदशी संस्कार में 80 हजार से 1 लाख लोगों के भोजन की तैयारी की जा रही है.
केएमवी इंटर कॉलेज में जर्मन हैंगर टेंट लगाने का काम जोरों पर है. क्षेत्रीय जनता के लिए रामघाट रोड की ओर से प्रवेश रहेगा, यहां छोटे-बड़े चार पंडाल लगाए गए हैं. कॉलेज रोड की ओर से वीवीआईपी के पहुंचने की व्यवस्था है. छोटे मैदान में लगाए जा रहे टेंट में वीवीआईपी अतिथियों के लिए खाना, स्टेज तथा 3 स्विच कॉटेज बनाए जा रहे हैं. खाने की जिम्मेदारी अलीगढ़ के एक कैटर्स को सौंपी गई है.