एटा। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगर प्रेमी में दिनदहाड़े हुई ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात हमलावर ने एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर से हड़कंप
जानकारी के अनुसार, नीचे के कमरे में बुजुर्ग गंगा सिंह मृत मिले, जबकि दूसरी मंजिल पर खून से लथपथ सास-बहू और नातिन पड़ी मिलीं। इस घटना में गंगा सिंह, उनकी पुत्रवधू रत्ना सिंह और नातिन ज्योति की दर्दनाक हत्या कर दी गई। बुजुर्ग श्यामा देवी की सांसें चल रही थीं, जिन्हें पुलिस ने लहूलुहान हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
READ MORE: हिंदू कायर है जो गौ माता की हत्या… मंदिर बचाने 100 से ऊपर हिंदू नहीं आए, ज्ञानवपी की 3 ईंट गिरी तो 10 हजार मुसलमान इकट्ठा हो गया- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आपसी रंजिश का भी मामला हो सकता है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है, पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


