प्रयागराज। जिले के लोकपुर बिसानी गांव में दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है। 4 बीघा जमीन के न मिलने की वजह से मुकेश पटेल ने अपने पिता राम सिंह, बहन और 14 वर्षीय भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह जमीन रामसिंह ने अपने छोटे बेटे के नाम लिख दी थी।

स्वभाव शुरू से अड़ियल और झगड़ालू था

ग्रामीणों के अनुसार, मुकेश का स्वभाव शुरू से ही अड़ियल और झगड़ालू था। आए दिन के विवादों से परेशान होकर पिता राम सिंह ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था और पिछले साल जमीन छोटे बेटे मुकुंद लाल के नाम लिख दी थी। इसी बात को लेकर मुकेश मन में खुन्नस पाले बैठा था और घर से अलग रहता था।

READ MORE: योगी कैबिनेट की बैठक आज: कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा, नए साल में प्रदेशवासियों को मिलेगा तोहफा

तीनों को उतारा मौत के घाट

बीती रात मुकेश घर पहुंचा। पिता द्वारा दरवाजा खोलते ही उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और गुस्से में आकर राम सिंह का गला दबा दिया। शोर सुनकर बहन और उसकी 14 साल की बेटी जाग गईं। इसके बाद मुकेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया और तीनों की हत्या कर दी।

READ MORE: ऑनलाइन सट्टेबाजी: यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर ED की रेड, लैंड रोवर और BMW जब्त

हत्या के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा, फिर शवों को छिपाने की योजना बनाई। घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक सूखे कुएं में वह तीनों शवों को एक-एक कर घसीटते हुए ले गया और उसमें फेंक दिया। ऊपर से पुआल डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की।