कानपुर. थाना सजेती अंतर्गत अमौली गांव के पास रविवार की सुबह ट्रक और ट्रेलर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते-देखते ट्रक व ट्रेलर आग के गोले में बदल गया. इसी आग में फंसकर क्लीनर व ड्राइवर सहित तीन लोग जिंदा जलकर राख हो गए.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त एक ट्रक क्लीनर और भी अंदर था, जिसने किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस को घटना की सूचना दी. इस जबर्दस्त हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जाम की स्थिति भी काफी देर तक बनी रही.

थाना सजेती के अमौली गांव के पास रविवार तड़के खाली ट्रेलर मध्य प्रदेश की तरफ जा रहा था. वहीं दूसरा छतरपुर गाड़ी लोड कर कानपुर की तरफ आ रहा था. तभी ट्रक व ट्रेलर में आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए. इसी जबर्दस्त भिड़ंत के बाद ट्रक व ट्रेलर ने अचानक आग पकड़ ली.

हादसा इतना तेज हुआ कि किसी को कुछ समझ आने से पहले आग लग गई. हादसे के दौरान चालक व क्लीनर समेत तीन लोग केबिन में फंस गए, जिसके चलते क्लीनर व चालक समेत तीन लोग जिंदा जल गए. हादसे के दौरान ट्रक के क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के दौरान केबिन में जले क्लीनर व चालक के अवशेषों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना के दौरान बचे हुए ट्रक क्लीनर अरविंद आदिवासी पुत्र उमराव आदिवासी को पुलिस ने आनन फानन सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया है. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक व ट्रेलर को रोड किनारे लगवाते हुए जाम खुलवाया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.