अंकित मिश्रा, बाराबंकी. पुलिस ने शनिवार को एक अंतरराज्यीय ट्रक लूटेरे गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई दो ट्रके बरामद किया है. शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने खुलासा करते हुए जानकारी दी है.

बीते दिनो हैदरगढ़ थानाक्षेत्र में स्थित के ढ़ाबे से ट्रक चालक को बंधक बनाकर उसकी ट्रक लूट ली गई थी. उसमें लूट की धाराओं में हैदरगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हैदरगढ़ कोतवाली, कोठी, स्वाट व सर्विलांस टीम को गठित किया गया था और लूट कांड का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद सर्विलांस की मदद से एक अंतरराज्यीय ट्रक लूटेरों के गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ में  पूरी घटना सामने आ गई. गिरफ्तार लूटेरों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गैंग में कुल दस लोग हैं. सभी ट्रक के ड्राइवर है. इसलिए बहुत आसानी से ट्रक को लूट लेते थे. ड्राइवर को उसी ट्रक से सूनसान स्थान पर ले जाकर छोड़ देते थे.

इसे भी पढ़ें – अवैध शराब : 23 गिरफ्तार, 530 लीटर कच्ची दारू बरामद, सैकड़ों लीटर लहन कराई गई नष्ट

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि ये गिरोह कुछ जिलो में सक्रिय है. अब तक कई ट्रकों को लूट चुका है. उसके बाद ये गिरोह लूटी गई ट्रकों को लेकर उत्तराखंड के सितारगंज चला जाता है. यहां चेचिस नंबर व ट्रक का नंबर कूट रचित जाली दस्तावेजों के सहारे बदल दिया करते थे. अभी इस गिरोह के सात सदस्य वांछित है. उन लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार करके गिरोह का खात्मा कर दिया जाएगा.

Read more – COVID Essential Exempted from I-GST; Amnesty Scheme Announced