कानपुर. पनकी थाना क्षेत्र में सोमवार को हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार स्टूडें शामिल थे. बताया जा रहा है कि कार का चालक अचानक आगे चल रहे ट्राला के रुकने पर ब्रेक लगा दिया, लेकिन पीछे से आ रहा ट्रक इतनी स्पीड में था कि वह ट्रक को रोक नहीं सका.
मृतकों में पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के चार छात्राएं और एक चालक शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए छात्रों की पहचान आयुषी पटेल, गरिमा त्रिपाठी, सतीश और प्रतीक सिंह के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : रायबरेली में ‘ठांय-ठांय’ : घर जा रहे बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, फिर की ये हरकत
पिछले कुछ समय से इस हाईवे पर सड़क हादसे आम हो गए हैं. तेज रफ्तार ट्रक और खराब यातायात प्रबंधन के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. मृतकों के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी दी गई, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था. पीएसआईटी प्रबंधन ने हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक