सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ट्रैक्टर सवार तीन लोगों की मौत

यह पूरा मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बायपास का है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया।

READ MORE: कमरा, लाश और खौफनाक मंजरः जमीन कारोबारी के ऑफिस में नौकर की सिर कूचकर हत्या, खूनी वारदात जानकर कांप उठेगी रूह

चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया। बताया जा रहा है कि मरने वालों में भाजपा नेता के बहनोई और दो मजदूर शामिल है। वहीं घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।