बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की देर शाम घर से निकलकर अपनी ट्रक पर सोने के लिए गए व्यक्ति का शव गांव से थोड़ी दूर पर स्थित रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जबकि परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मसौली थानाक्षेत्र के चौधरी पुरवा मजरे सुल्तानपुर गांव निवासी 45 वर्षीय परशुराम पुत्र स्वर्गीय रामनाथ यादव सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी ट्रक पर सोने के लिए घर रात का भोजन करने के बाद निकले थे. घर से करीब 500 मीटर दूर बाबा गुरुकुल एकेडमी विद्यालय के पीछे तरफ लखनऊ गोंडा रेल लाइन गुजरी है. रेल ट्रक पर परशुराम का शव पड़े होने की सूचना पाकर मौके पर देररात पंहुची मसौली थाने कि पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर लावारिस घोषित करके मुख्यालय स्थित मॉर्चरी भेज दिया.
मंगलवार की सुबह 11 बजे तक रात मे ट्रक पर सोने के लिए गए परशुराम घर वापस नही लौटे तो परिवार वालों को अनहोनी की आशंका लगी. इस बीच किसी ग्रामीण ने परशुराम के परिवार को बताया कि रात में कोई व्यक्ति की लाश रेलवे लाइन पर मिली है. जिसके बाद मसौली पुलिस से परिवार के लोगों ने संपर्क किया और मॉर्चरी पहुचकर शव की शिनाख्त मृतक के साले पुत्तन ने की जिसके बाद परिवार मे कोहराम मच गया.
परिवार में जीविकोपार्जन करने वाला इकलौता व्यक्ति
पिता की मृत्यु के बाद परिवार का जीविकोपार्जन करने वाला इकलौता व्यक्ति था. परशुराम लोगों की ट्रक पर खलासी व चालक का काम करके कुछ वर्षो परशुराम दो ट्रको का मालिक बन गया और अपने साले सफदरगंज थानाक्षेत्र के बेचूपुरवा निवासी पुत्तन को भी लगा लिया. पुत्तन परशुराम की एक ट्रक को चलाने लगा और वहीं एक ट्रक खरीदने के बाद कुछ ही दिनों दूसरी ट्रक का भी मृतक मालिक हो गया.