लखनऊ. ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ ये बात तो कई मंच से पीएम मोदी ने देश के करोड़ों जनता से कही थी. पीएम मोदी और सीएम योगी जीरो टॉलरेंस पर जोर देते हैं, लेकिन उन्हीं के सरकार में बड़े भ्रष्टाचार की पोल खुलती नजर आ रही है. ऐसे में पीएम और सीएम के दावे केवल ढोंग साबित होते नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि पिछले साल 2400 करोड़ रुपये से बने लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की छत जगह-जगह टपकने लगी है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि भाजपा राज में इतना बड़ा भ्रष्टाचार किसकी सह पर और किसने किया?
इसे भी पढ़ें- A से अराजकता, B से भ्रष्टाचार और C से चोर… मंत्री ओपी राजभर ने ‘ABCD’ से बोला अखिलेश यादव पर हमला, बताया A से Z का ‘सियासी’ फुलफार्म
बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-थ्री का पिछले साल ही शुभारंभ किया गया था. जिसे 2400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. अब एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की छत जगह-जगह से टपकने लगी है. ऐसे में पानी के लिए फर्श पर टब रखा गया है, जिसमें पानी की बूंदे टपक रही है. इससे पहले भी छत टपकने की शिकायत सामने आई थी. एक बार फिर यही समस्या देखने को मिली है, जो भ्रष्टाचार की ओर साफ इशारा कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘जब उसका इन्साफ होता है, तो फिर…’, उत्तरकाशी आपदा को लेकर पूर्व सांसद एसटी हसन ने दिया विवादित बयान, मच गया बवाल
एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से पानी टपकने की जानकारी तब हुई, जब यात्रियों ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट के कर्मचारियों को दी. यात्रियों का कहना है कि बोर्डिंग हॉल की ओर छत से कई जगह पानी टपक रहा था. जिसकी शिकायत करने के बाद छत के नीचे टब रख दिया गया है, जहां-जहां पानी टपक रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक