हापुड़. यूं तो तुगलकी फरमानों के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं. कही न्याय नहीं मिलने की उम्मीदों पर पंचायतों में फैसले सुना दिए जाते हैं. दोषियों को सजा पंचायत द्वारा ही दी जाती रही है. कहीं दबंगई चलते एवं कही रसूख के दम पर ऐसी पंचायतों का आयोजन किया जाता रहा है. पंचायतों में आरोपी का हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुना दिया जाता है. तो कही गांव छोड़ने का हुक्म दे दिया जाता है. वही जनपद हापुड में भी एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जहां प्रदेश की सत्ता के जिलाध्यक्ष के पिता से हुई बदसलूकी के मामले में जिलाध्यक्ष ने पहले तो बदसलूकी करने वाले को पुलिस से प्रताड़ित कराया और बाद में घर पर पंचायत कर जिलाध्यक्ष ने अपने पिता के पैरों में पगड़ी रखने और सर पर जूती मारने की सजा सुना दी गई. यह घटना भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में चलता रहा और जिला अध्यक्ष अपने मोबाइल फोन को चलाते रहे. जिसका पंचायत में मौजूद किसी व्यक्ति ने उक्त घटना की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद भाजपा नेताओं में खलबली मच गई.

बताया जा रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा के पिता कमल सिंह कार से दादरी से अपने गांव सिवाया आ रहे थे. रास्ते गांव बसातपुर स्कूल के पास नंदपुर निवासी विनोद नाम व्यक्ति अपने साथियों के साथ बिजली ठीक कर रहा था. रास्ते में खडे विनोद और उसके साथियों को कार में बैठे कमल सिंह ने कार का र्हान बजाया नहीं हटने पर दोनों में कहासुनी और गाली गलौच हो गई. कमल सिंह इस घटना के बारे में अपने बेटे भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा को दी. जिसके बाद उमेश राणा आग बबूला हो गया. भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने रसूक का इस्तेमाल करते हुए विनोद की पुलिस से बोलेरो गाड़ी को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया. इसके बाद भी भाजपा जिलाध्यक्ष का गुस्सा शांत नही हुआ. वहीं जबतक ये लोग घर पर आकर भरी पंचायत में माफी मेरे पिता से नहीं मांगेंगे तब तक उनसे कोई समझौता नहीं होगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें आरोपियों को बुलाया गया. कुछ तो अपने रसूक के चलते पंचायत में नही पहुंचे और अपना मामला शांत करा लिया मगर विनोद कि कोई बात नही बन पाई. जिसमें गांव के प्रबुद्ध लोगों सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. जिलाध्यक्ष और उसके पिता सहित मणमान्य लोग मुड़े पर बैठ गए. वहीं आरोपी विनोद को पंचायत में बीचों—बीच हाथ जोड़कर माफी मांगी, तभी वहां बैठे एक बुजुर्ग ने इशारा पाते ही विनोद पर जूतियों की बौछार कर दी.

इसे भी पढ़ें – पति को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर सुलाने के बाद प्रेमी के साथ बिताती थी रात, फिर एक दिन…

जिसके बाद विनोद ने अपने सिर पर रखा गमछा भी उतार कर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा के पिता कमल सिंह के पैरों में रख पैर पकड़ कर माफी मांगी उक्त भरी पंचायत चल रहें घटना क्रम का वीडियो पंचायत मैं मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाईल फोन में बनाली और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालाकि वीडियो महीनों पुराना बताया जा रहा है. इस मामले पर थानाध्यक्ष बात की गई, तो उनका कहना है कि यह घटना उनके कार्यकाल की नहीं है. ना ही इस घटना के बारे में उनको जानकारी है. अगर ऐसा मामला उनके संज्ञान में आता है, तो वह जरूर मामले की जांच कराएंगे.