लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने गंगा नदी में बहती लाशों को लेकर ट्वीट किया था. अब इस मामले को लेकर पुलिस रिटायर्ड आईएएस के घर पहुंची है. उन्नाव और लखनऊ पुलिस ने सूर्य प्रताप का घर को घेर लिया है.
पुलिस की टीम 4 घंटे से रिटायर्ड आईएएस के घर के भीतर है. अभी सूर्य प्रताप सिंह से पूछताछ चल रही है. उन्नाव में गंगा में बहती लाशों पर पूर्व आईएएस ने ट्वीट किया था. इस मामले को लेकर उन्नाव पुलिस ने सूर्य प्रताप पर एफआईआर की थी. अभी दर्जनभर पुलिसकर्मी सूर्य प्रताप के घर पहुंचे हुए हैं. फिलहाल पूर्व आईएएस से पूछ-ताछ की जा रही है. पूर्व आईएएस ने इस मामले पर हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है. वहीं इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई को लेकर पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें – रिटायर्ड IAS पर FIR, सूर्य प्रताप सिंह ने कहा – UP मॉडल की पोल खोलने का इनाम
बता दें कि सूर्य प्रताप सिंह एफआईआर दर्ज की गई है. रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह पर एक ट्वीट के माध्यम से जन मानस को भड़काने के प्रयास का आरोप है. इस एफआईआर पर सूर्य प्रताप सिंह ने कहा था कि यूपी मॉडल की पोल खोलने का यह इनाम है.
Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक