मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. 25 दिन पहले गल्ला व्यापारी के साथ दिन दहाड़े हुई 7 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई है. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बदमाश फिरोजाबाद तो दूसरा मैनपुरी जिले का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस के मुताबिक 4 अगस्त को सिरसागंज के गल्ला व्यापारी राकेश जैन के साथ लूट की वारदात हुई थी.

बता दें कि पल्सर सवार बदमाश ने गन पॉइंट पर राकेश जैन से दिन दहाड़े 7 लाख रुपये कैश लूटा था. राकेश जैन कैश लेकर घर से नवीन मंडी समिति के लिए जा रहे थे. पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश चौरसिया ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान लूट की इस घटना को अंजाम देने में दो बदमाशों की संलिप्तता उजागर हुई. इन बदमाशों के नाम शरीफ और दूसरे का नाम गौरव कुमार है. एसपी के मुताबिक सिरसागंज पुलिस एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ जब कठफोरी से नगला खंगर के लिए जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया.

इसे भी पढ़ें : बारात में हरियाणा से आए हवसी भेड़ियों ने युवती से किया गैंगरेप, चीख सुनकर दौड़े परिजन, मंजर देख उड़ गए होश

युवकों ने बाइक रोकने की बजाय गाड़ी को दौड़ा दिया. जिससे बाइक फिसलकर गिर गई. पकड़े जाने के डर से दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में इन दोनों युवकों को गोली लगी. जिनकी पहचान शरीफ और गौरव के रूप में हुई. ये दोनों वही बदमाश हैं जिन्होंने राकेश जैन को लूटा था. उन्होंने बताया कि शरीफ सिरसागंज का तो वहीं गौरव बरनाहल थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इनके कब्जे से हथियार और 21 हजार 200 रुपये बरामद हुए हैं. दोनों बदमाशों को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.