बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ढाई लाख किसानों को जल्द ही किसान सम्मान निधि मिलेगी। जिले में 19 लाख से ज्यादा किसानों को किसान निधि मिल रही है। CCS के जरिये 3.41 लाख किसानों नेआवेदन किया था। जांच में 2.63 लाख किसान पात्र पाए गए। सभी पात्र किसानों को जल्द ही सम्मान निधि मिलेगी।

2019 में हुई थी योजना की शुरूआत

फरवरी 2019 में पीएम-किसान योजना (फरवरी 2019) शुरू हुई थी, तब इसका लाभ सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को ही मिलता था। इसमें वे किसान शामिल थे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि थी। जून 2019 में इस योजना का दायरा बढ़ाया गया और सभी पात्र किसानों को इसमें शामिल किया गया। अगर आपको इस योजना में पंजीकरण में कोई परेशानी आ रही है, आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है, या कोई अन्य सवाल है, तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा।

READ MORE : मौत निगल गई 1 जिंदगी : तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिरी, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग

पीएम किसान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेल्प डेस्क पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। Get Details पर क्लिक करें, जिससे क्वेरी फॉर्म खुल जाएगा। ड्रॉप-डाउन मेन्यू में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से संबंधित विकल्प दिए गए हैं। अपनी समस्या के अनुसार विकल्प चुनें और नीचे उसकी विस्तृत जानकारी दर्ज करें। अब इसे सबमिट कर दें।