बाराबंकी. कूटरचित दस्तावेजों के सहारे लोगों की जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले सपा के ब्लाक प्रमुख समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार ब्लाक प्रमुख मसौली व उसके एक साथी को जेल भेज रही है.
जानकारी के अनुसार सफदरगंज थानाक्षेत्र ग्राम पल्हरी निवासी रईस पुत्र नूर मोहम्मद (ब्लाक प्रमुख मसौली) व उसके एक साथी राधेश्याम पुत्र मैकुलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम तुलसीपुर ने कुछ समय पहले सफदरगंज क्षेत्र की वेश कीमती जमीन जिसकी असली मालिक दलित महिला सूका उर्फ चन्द्रावती निवासी पल्हरी सफदरगंज की सारी जमीन किसी दूसरी महिला को निबंधक कार्यालय पर किसी दूसरी महिला को खड़ा करके रजिस्ट्री करवा लिया और सारा रुपया चेक व अन्य डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर कर लिया. उसके बाद सूका ने पूरी बात को लेकर आरोपी रईस के पास गई तो रईस का पारा चढ़ गया और महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मै राजनीतिक व्यक्ति चली जाओ पुलिस भी मेरा कुछ नही बिगाड़ पाएगी.
उसके बाद पीड़ित महिला ने रईस व अन्य के विरुद्ध सफदरगंज थाने में नामजद तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने रईस समेत उसके अन्य साथियों के विरुद्ध एसीएसटी एक्ट व अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. उसके बाद ब्लाक प्रमुख मसौली मो. रईस पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पल्हरी थाना सफदरगंज व उसके सहयोगी राधेश्याम पुत्र मैकुलाल निवासी तुलसीपुर थाना सफदरगंज को बुधवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं वांछित आरोपियों की तलाश मे जुटी है.