लखनऊ. उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार अलकायदा आतंकी संगठन के रडार पर BJP के दो नेताओं के होने का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम जल्द लखनऊ जा सकती है. पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों से पूछताछ करने स्पेशल सेल टीम ने तैयारी कर ली है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों से आतंकियों की ​गिरफ्तारी से जुड़े मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार अलकायदा आतंकी संगठन के रडार पर BJP के दो नेताओं के होने का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम जल्द लखनऊ जा सकती है. पकड़े गए अल कायदा के आतंकियों से पूछताछ करने स्पेशल सेल टीम ने तैयारी कर ली है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अल कायदा का मौजूदा एक प्रमुख आतंकी उमर अल मंडी भी यूपी के सम्भल का रहने वाला बताया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से अल कायदा के आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी. स्पेशल सेल ने साल 2015 में पैन इंडिया AQIS मॉड्यूल का खुलासा कर करीब 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कुछ आतंकी यूपी के थे. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अल कायदा का मौजूदा एक प्रमुख आतंकी उमर अल मंडी भी यूपी के सम्भल का रहने वाला बताया जा रहा है. दरअसल उमर अल मंडी का असली नाम सैयद अख्तर है. सैयद अख़्तर जिसने अपना नाम अब उमर अल मंडी रख लिया है. यह दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मामले में वान्टेड भी है.

इसे भी पढ़ें – …तो 15 अगस्त को देश में होने वाले थे कई धमाके, इस देश से रची जा रही थी साजिश

UP की ATS की टीम द्वारा आतंकियों से पूछताछ के दौरान दिल्ली -एनसीआर से जुड़े कनेक्शन को जानने और समझने के लिए स्पेशल सेल की टीम लखनऊ जाएगी. आतंकियों के पास से जप्त प्रेशर कुकर और विस्फोटक के प्रयोग और विस्फोटक लाने से सम्बंधित मामलों की तफ़्तीश की जानी है. इसके संबंध में रिपोर्ट को स्पेशल सेल की टीम मॉनिटर करेगी. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल अगले दो दिन में लखनऊ जाकर पकड़े गए अल कायदा के आतंकियों से पूछताछ करेगी.