हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां 2 बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हुआ हादसा

यह पूरा मामला जिले के हरदोई-लखनऊ मार्ग का है। जहां पराग डेरी के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारियां चल रही थी लेकिन उससे पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया।

READ MORE: मौत ने लगाया ‘जिंदगी पर ब्रेक’: तेज रफ्तार बस ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, 3 लोगों की थम गई सांसें

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही मृतकों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।