चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कर्वी-राजापुर संपर्क मार्ग स्थित चकजाफर गांव में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत (Chitrakoot road accident) हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
निजी साधन से ले जाना पड़ा अस्पताल
आश्चर्यजनक रूप से घायलों को एंबुलेंस सेवा (Chitrakoot road accident) उपलब्ध नहीं हो सकी और परिजनों को निजी साधन से ही जिला चिकित्सालय पहुंचाना पड़ा। इस लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
READ MORE: लखनऊ पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का आयोजन: सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों को दी बधाई, श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाने की अपील
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के स्वास्थ्य (Chitrakoot road accident) विभाग में करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। एंबुलेंस न मिलना इस लापरवाही का बड़ा उदाहरण है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक