लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो विधायक राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव एक दूसरे से उलझ गए। दोनों के बीच बोलने के समय को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी पूरी झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बोलने के समय को लेकर विवाद

बताया जा रहा कि यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब विधानसभा में यह तय किया जा रहा था कि भाजपा की ओर से कौन बोलने के लिए खड़ा होगा। इस दौरान MLA सौरभ श्रीवास्तव स्पीकर की सीट की ओर पर्ची बढ़ा रहे थे। इसी बीच राजेश चौधरी ने आरोप लगाया कि उनका नाम होने के बावजूद सौरभ उनकी पर्ची आगे नहीं भेज रहे है। बस इसी बात को लेकर भाजपा के दोनों विधायक एक दूसरे के साथ भिड़ गए।

READ MORE: ‘सरकार को दिल्ली वाला ड्रोन चाहिए या दूरबीन…’, अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- भाजपा जाए तो कानून-व्यवस्था वापस आए

विधायकों के आचरण पर उठाए सवाल

इस मामले को लेकर राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव के विवाद इतना बढ़ा कि सदन में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक अताउर्रहमान ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि “इन दोनों की लड़ाई बंद कराओ!। जिसके बाद बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने दोनों से शांत रहने की बात कही। इस घटना ने एक बार फिर विधायकों के आचरण और विधानसभा की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देखें वीडियो:-