लखनऊ. बालू अड्डा में डायरिया से किशोर समेत दो की मौत और 150 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए हैं. कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की.

समाजवादी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. बालू अड्डे की घटना को लेकर कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सपा के नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित और रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारी नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि क्षेत्र वासियों ने भी विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन बालू अड्डा हादसे के चौथे दिन सुध लिया. टंडन ने कहा कि 5 सदस्य टीम गठित की गई है जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी. मंत्री आशुतोष टंडन के साथ मेयर संयुक्ता भाटिया और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मौजूद भी रहे.