लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीती रात सिलेंडर ब्लास्ट से दो मकान गिर गया. मलबे में दबने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पहले सात लोगों की मौत का पता चला. बाद में मलबे से एक लड़के का शव निकाला गया.

यह घटना गोंडा में वजीर गंज इलाके के टीकरी गांव की है. रात को सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद अगल-बगल के दो मकान गिर गए. घटनास्थल से 14 लोगों को अस्पताल लाया गया, जहां सात को मृत घोषित कर दिया गया. बाद में मलबे से एक शव और मिला. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मरने वालों में तीन बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष और एक लड़का शामिल है. मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है.

डायल 112 पर सूचना के बाद पुलस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाया. मलबे के नीचे से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

एसपी मिश्रा के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मदद से कुल 14 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. राहत और बचाव कार्य भी जारी हैं. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22