जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में प्रेमिका को लेकर दो प्रेमियों में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले, और पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया। इस दौरान प्रेमिका दोनों को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन मामला बेकाबू हो गया। भीड़ जुटने पर लड़की के परिवार वालों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि लड़की एक प्रेमी के साथ सामूहिक विवाह समारोह में जा रही थी। तभी रास्ते में उसका दूसरा प्रेमी आ गया और विवाद शुरू हो गया। इस दौरान जमकर लात-घूंस चले और भारी भीड़ जमा हो गई। जौनपुर पुलिस के पहुंचने से पहले तीनों मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की पहचान करने में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

