बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पीछे से आए ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा
यह पूरा मामला जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव का है। जहां मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक अपने आप को संभाल पाते कि उससे पहले पीछे से आए एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: पहले दिन सुधाकर सिंह के निधन पर शोकसभा, 22 दिसंबर को वंदे मातरम पर होगी चर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ललौली गांव निवासी सरवर (25) और उसके साथ इशरत खान (30) के रूप में हुई है। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहने थे। जिसके चलते चेहरे पर सबसे अधिक चोट के निशान मिले है। वहीं घायल प्रमोद कुमार का इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



