उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अज्ञात वाहन से पिकअप पीछे से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
अज्ञात वाहन से टकराई पिकअप
यह पूरा मामले जिले के मुजावर थाना क्षेत्र का है। जहां, लखनऊ से आगरा जा रही तेज रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई और अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE : हाइवे पर हादसे से हाहाकारः बस और ट्रक के बीच भिड़ंत, वाहन के उड़े परखच्चे, चालक और 29 यात्रियों की हालत देख सहम उठे लोग
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि पिकअप काट कर दोनों शव को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान अयोध्या निवासी रमेश कुमार और बेचूलाल के रूप में हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक