कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
पहला हादसा डीह असरफाबाद गांव के समीप गलगला शहीद बाजार के पास हुआ, जहां 51 वर्षीय जुनेदपुर गांव निवासी राजनाथ विश्वकर्मा पुत्र रामजतन बाइक से घर लौटते समय सड़क पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
READ MORE: बीवी की बेवफाई का खौफनाक बदला, मां के जनाजे में शामिल होने आया तो चचेरे भाईयों ने सुला दी मौत की नींद
साइकिल को बाइक ने मारी टक्कर
दूसरा हादसा सदरूद्दीनपुर गांव के पास हुआ। यहां साइकिल सवार सारी जहांगीर पट्टी गांव निवासी 49 वर्षीय राम विसुन पुत्र सुखई को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। तीसरा हादसा जहीरूद्दीनपुर गांव के पास रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जहां पटैला (खुटहन) निवासी पैतालीस वर्षीय शिवपूजन गुप्ता पुत्र झगड़ू बाइक से मुड़ते समय फिसलकर घायल हो गए। एंबुलेंस से शाहगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
READ MORE: मां, मासूम और मौत का खेलः 10 माह के दुधमुंहे को जलते चूल्हे में फेंका, फिर महिला ने लगा ली फांसी, पूरा मामला जानकर फट जाएगा कलेजा
परिजनों में मचा कोहराम
दो मौतों की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है और शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें

