बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए के हमले में आज दो लोगों की मौत हो गई। एक बुजुर्ग का हाथ और पैर का कुछ हिस्सा भेड़िए ने काट लिया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और बाद में उसकी भी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी नाराजगी और डर का माहौल देखने को मिल रहा है।
खेत में पड़ा मिला दोनों का शव
यह पूरा मामला जिले के मंझारा तौकली गांव का है। जहां, 75 वर्षीय खेदन अपनी पत्नी के साथ रोज की तरह खाना खाकर खेत की रखवाली करने के लिए गए थे। मंगलवार की सबुह 9 बजे तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तब परिजनों को चिंता हुए। परिजन आनन फानन में खेत पहुंचे तो देखा कि दोनों का शव पड़ा हुआ था।
READ MORE: बरेली में गरजा बुलडोजर: तौकीर रजा के सहयोगियों का अवैध निर्माण ध्वस्त, दामाद गिरफ्तार और रिसॉर्ट भी सील
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर उन्हें दौड़ा लिया। जैसे तैसे करके अधिकारी वहां से जान बचाकर भागे। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्रामीण गांव में घुसने नहीं दे रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें