फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खजुहा कस्बे में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर के चबूतरे से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बहन की शादी में शामिल होने आए थे तीनों
बताया जा रहा है कि तीनों युवक दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आए थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
READ MORE: खून से लाल हुई सड़क: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, MBBS के दो छात्रों की मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मृतकों की पहचान फतेहपुर निवासी शिवम कनौजिया (24 वर्षीय) और एटा निवासी अमित कुमार (22 वर्षीय ) के रूप में हुई है। जबकि हादसे में हरदोई निवासी पुनीत तिवारी (23 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

