फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां, एक कोचिंग सेंटर में अचानक विस्फोट से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना भीषण था कि इमारत के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों के पैर कटकर बाहर गिर गए। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत की आशंका है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
6 लोगों की हालत गंभीर
यह पूरा मामला जिले के थाना कादरीगेट क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर का है। जहां अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य मे जुट गई। जानकारी मिलते ही जिले के तमाम बडे़ अधिकारी मौके पर मौजूद है। घायलों को आनन फानन में राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।
READ MORE: बरेली में फिर गरजा बुलडोजर: तौकीर रजा के करीबी नफीस का ‘रजा पैलेस’ ध्वस्त
सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान
हालांकि अभी तक धमाके की वजह सामने नहीं आई है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि धमाका कोचिंग सेंटर के टॉयलेट टैंक में हुआ ह। सेफ्टी टैंक में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से टैंक में धमाका हो गया। इधर, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिय है। उन्होंने राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिये हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये है। योगी ने कहा कि घायलों को समुचित इलाज कराएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें