बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस की टीम ने मॉर्फीन की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों तस्कर से कुल 340 ग्राम मॉर्फीन बरामद की है.
एसपी यमुना प्रसाद की ओर से सभी थानों में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एएसपी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है. गठित पुलिस टीम में एसआई अशोक कुमार ने मादक द्रव्यों की तस्करी के लिए दुनियाभर में कुख्यात टिकरा उस्मा गांव निवासी दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करके जामा तलाशी ली. तस्करों के पास से कुल 340 ग्राम मॉर्फीन बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : मीट के विवाद में दो पक्ष आए आमने-सामने, लाॅकडाउन में निकलीं बंदूकें
पुलिस गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रही है. गिरफ्तार तस्करों के नाम मोहम्मद अबरार उर्फ लाले पुत्र हाजी मुख्तार व मोहम्मद नियाज उर्फ लाले पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर बताया है. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर लम्बे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को लगा रखा था. इन दोनों को वैशपुर तिराहा जैदपुर से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions