जौलौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। नहर में दो शव मिलने से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

नहर से निकाला गया दोनों का शव

यह पूरा मामला जिले के जिले के नारायणपुरा नहर माइनर में तेज रफ्तार बाइक के नहर में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा दिवाली की रात हुआ था, लेकिन मृतक युवकों के शव मंगलवार दोपहर को नहर से निकाले गए। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

READ MORE: पति-पत्नी ने विवाद के बाद की आत्महत्या: महिला की मौत के बाद युवक ने दी जान, 4 बच्चे हुए अनाथ

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही इसे पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।