फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां रात में घर के बाहर बाथरूम के लिए निकली छात्रा के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के शोर मचाने पर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए, लेकिन मामले में देर रात तक जब पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो घटना से आहत छात्रा ने जहर खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
फतेहपुर के मलवा थाना इलाके में कक्षा 8 की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास की वारदात सामने आई है. आरोप है कि रात में घर के बाहर बाथरूम के लिए निकली छात्रा के साथ गांव के दो युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया. छात्रा के विरोध करने पर दोनों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. जब छात्रा ने शोर मचाया तो दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. घटना से आहत छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी.
इस मामले में सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों पर पाक्सो एक्ट, छेड़छाड़ व आत्महत्या को प्रेरित करनेकी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. एसओ अरविंद कुमार यादव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.