हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
यह पूरा मामला जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, बाइक में सवार होकर भड़वल सलेमपुर निवासी साहिल अपने मामा इरफान और मौसी फकरुन को छोड़ने जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कटरा-बिल्हौर हाईवे पर संसार ढाबा पुलिया के पास पहुंची अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में मामा और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई।
READ MORE : मौत आई और ले गई… खड़े होकर बात कर रहे थे 2 दोस्त, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मंजर देख चीख पड़े लोग…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। अज्ञात आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें