शिवोम दीक्षित, लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सगे चाचा ने अपने भतीजे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्यारे चाचा ने भाई को फोन करके कहा कि अब उसका बच्चा इस दुनिया में नहीं है। यह सुनते ही भाई कौशल निषाद व उनकी पत्नी की हालत खराब हो गई। किसी तरह से कौशल थाने पहुंचा और पुलिस से मामले की शिकायत की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, घर में मातम पसरा हुआ है।

धारदार हथियार से बच्चे की हत्या

यह पूरा मामला जिले के निघासन थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी वार्ड नंबर 12 का है। जहां, कौशल निषाद अपनी पत्नी और दो वर्ष के दुधमुहे बच्चे के साथ रहते थे। सोमवार को दोपहर कौशल का भाई अनिल रोज की तरह उनके बेटे हिमांशु को टॉफी बिस्कुट दिलाने के बहाने घर से लेकर चला गया। इसके बाद धारदार बांके से बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने भाई कौशल को फोन कर कहा कि अब उसका बेटा इस दुनिया में नहीं है।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज, महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा, ऐरावत और संगम नोज घाट का करेंगे निरीक्षण

भाभी से रहता था नाराज

बता दें कि कौशल का भाई अनिल अपनी भाभी से किन्हीं कारणों से नाराज रहता था और आए दिन शराब के नशे में गाली गलौज व झगड़ा किया करता था। सोमवार को करीब 12 बजे वह हिमांशु 2 वर्ष को घर से लेकर गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने अनिल को धर दबोचा। तथा उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया बांका बरामद कर लिया है। साथ ही मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

READ MORE : UP Weather : उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड, बरेली से लेकर मैनपुरी तक घने कोहरे का अलर्ट, बुलंदशहर के लोगों का बुरा हाल

पुलिस क्षेत्राधिकारी निघासन महक शर्मा ने बताया कि हिमांशु के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त बांका को बरामद कर लिया गया है। मृतक बच्चे का शव चूराटांडा के जंगल क्षेत्र से शव बरामद कर लिया गया है।