Ghazipur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे 6 लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

चार लोगों की हालत गंभीर

यह पूरा मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र का है। जहां, ददरा गांव में नशे में धुत चालक ट्रैक्टर- ट्राली लेकर एक घर के बरामदे में घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में चाचा और भतीजा की मौत हो (Ghazipur Road Accident) गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चाचा और भतीजा दोनों सुबह ही मुंबई से घर आए थे। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

READ MORE: सड़क पर दौड़ी मौतः 2 बाइकों को बीच जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की उखड़ी सांसें

ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के साथ पीटकर घर में बंद कर दिया (Ghazipur Road Accident) गया। उसे छुड़कार हिरासत में ले लिया गया है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने देर शाम सिधौना-आजगमगढ़ मार्ग जाम कर दिया। समझाने- बुझाने के बाद भी मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर अड़े रहे।