शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्राली घर में घुस गई और परिवार के सदस्यों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में पत्नी की मौके पर मौत हो गई। जबकि पति की भी सीएससी लाते समय मौत हो गई। वहीं दो बच्चों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पति और पत्नी की मौत
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली पुवायां क्षेत्र का है। जहां, देर रात घर के बाहर सो रहे दंपत्ति और पोती को ट्रैक्टर टाली ने रौंद दिया। हादसे में दंपति की मौत हो गई, जबकि पोती गंभीर रूप से घायल हाे गई। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर ट्राली चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
READ MORE: तेज रफ्तार का कहर, स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, एक साथ 10 बच्चे…
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बताया कि सुनारा गांव निवासी रामशंकर (50) अपनी पत्नी तारावती (48) तथा पोती वंदना (10) के साथ घर बाहर टीन शेड के नीचे साे रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर टाली ने उन्हें रौंद दिया। आरोपी वाहन चालक की तलाश के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

