लखनऊ. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने पत्रकार के सवाल पूछने पर आपा खो बैठा. उन्होंने लखीमपुर हिंसा में बेटे पर लगे आरोप को लेकर सवाल पूछने पर पत्रकारों को जमकर भद्दी गलियां दी. यहीं नहीं पत्रकार को मंत्री ने जोरदार धक्का भी मार दिया.

लखीमपुर खीरी में मदर चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से जब एक पत्रकारों ने तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी उनके बेटे आशीष मिश्र पर हत्या की साजिश संबंधी धाराएं बढ़ाने पर सवाल किया तो वह आपा खो बैठे. उन्होंने पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया. उन्होंने पत्रकार पर हाथ भी उठाया. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी कांड के बारे में सवाल पूछने पर गुस्से से पत्रकारों को जमकर गाली और धमकी दी. टेनी ने कहा पत्रकारों को कहा कि बेवकूफी का सवाल मत किया करो. दिमाग खराब है क्या रे. शर्म नहीं आती है. तुम लोगों ने एक निर्दोष आदमी को दोषी बनाया. पत्रकारों को धमकाने का टेनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

https://youtu.be/VlnG9wpY-C0

इसे भी पढ़ें – SIT ने माना किसानों का नरसंहार सुनियोजित, मंत्री को बर्खास्त कर की जाए जांच – प्रियंका गांधी

जो वीडियो सामने आई है, उसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की, लेकिन साथ में खड़े लोगों ने रोक लिया. इसके बाद फिर अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों को गाली दी. इस बीच खबर यह भी है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को दिल्ली बुलाया गया है. वह लखीमपुर खीरी से दिल्ली रवाना हो चुके हैं. पहले अजय लखनऊ पहुंचेंगे, फिर शाम 5:35 की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे. बता दें कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में अजय मिश्र टेनी का बेटा हत्या और साजिश का आरोपी है. SIT रिपोर्ट ने पूरी साजिश का खुलासा किया है. जब इसको लेकर सवाल किया गया तो आज एक कार्यक्रम में मंत्री टेनी पत्रकारों से भिड़ गए.

Read more – Group Captain Varun Singh,Lone Survivor in Chopper Crash Dies