लखनऊ। राजधानी लखनऊ में “एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य औ ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे।संगोष्ठी की सारी तैयारियां पूरी हो गई है। केंद्रीय मंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

गांधी भवन में संगोष्ठी का आयोजन

बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे गांधी भवन प्रेक्षागृह लखनऊ में संगोष्ठी का आयोजन होगा। न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वहां मौजूद लोग “एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर अपना विचार रखेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरूवार शाम उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद द्वारा “एक राष्ट्र – एक चुनाव” विषय पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में “वर्चुअल बैठक की।

READ MORE : UP में 1500 पाकिस्तानी, 27 अप्रैल तक छोड़ना होगा भारत, सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश

इस दौरान उन्होंने कहा कि कि कार्यक्रम को सफल एवं अभूतपूर्व बनाये जाने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की। एक राष्ट्र एक चुनाव आज इस आधुनिक भारत की बहुत सख्त जरूरत है। देश की समृद्धि और विकास के लिए एक देश एक चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। समाज जब आगे बढ़ता है तो समाज की नई-नई जरूरतें सामने आती हैं। उन जरूरतों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है।