लखनऊ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शुक्रवार को बड़े ही उत्साह के देश व प्रदेश में मनाया गया।राष्ट्रीय एकता दिवस के अनूठे समारोह में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में एक भव्य परेड निकाली गई। परेड के दौरान पुलिस के जवान और डायमंड स्कूल बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
एकता दिवस पर यह रैली एल्डिको तिराहे तक गई और एल्डिको तिराहे पहुंचकर पुलिस और स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम भारत माता की जय एवं वंदेमातरम के जय घोष के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान इंस्पेक्टर चिनहट ने भारत के लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित की।
स्कूली बच्चों के साथ भव्य परेड निकाली
बताते चलें कि भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के जवान और स्कूली बच्चों के साथ भव्य परेड निकाली गई। इस परेड में महिला पुलिसकर्मी भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने भारत की बेटियों की शक्ति एवं साहस का प्रदर्शन भी किया।
READ MORE: बिहार में फिर दिखेगा बाबा का दम: सीएम योगी आज 3 विधान सभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा को संबोधित
देशभक्ति की भावना को बल देना
हर साल की तरह इस वर्ष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर होने वाला आयोजन कुछ विशेष दिखाई दे रहा था, जो मानो हमेशा के लिए यादगार बना दिया इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और देशभक्ति की भावना को बल देना और नागरिकों को इन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। सभी नागरिकों को सक्रिय रूप से भाग लेने और इस भव्य तथा महाउत्सव में हिस्सा लेना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें 

