बाराबंकी. शनिवार की देर शाम दुकान बंद करके वापस घर लौट रहे दो सराफा कारोबारियों के ऊपर पहले से घात लगाकर बैठे लूटेरो ने फायर झोंक दिया, जिससे दोनों सराफा कारोबारी घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने घायल सराफा कारोबारियों को इलाज के लिये सीएचसी पंहुचाया. वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. जबकि कारोबारियों के हाथों से बैग छीनकर लूटेरे फरार होने में सफल हो गए. जानकारी होने पर पंहुचे एएसपी साउथ ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है. उनसे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लूटरों तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार लखनऊ-सुल्तानपुर हाई-वे हैदरगढ़ थानाक्षेत्र के लाही बॉर्डर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब वहां गोली की आवाज लोगों के कान तक पंहुची, लाही गांव के प्रधान की सूचना पर पंहुची हैदरगढ़ पुलिस ने घायलो को सीएचसी हैदरगढ़ पंहुचाया वहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि एएसपी साउथ मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. लूटेरो की तलाश की जा रही है पुलिस टीमो को गिरफ्तारी के लिए गठित किया गया है और घायलों की हालत मे सुधार है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बता रहे हैं. वहीं सराफा कारोबारियों के हाथों से बैग छीनकर लूटेरे भागने में सफल हो गए.