बाराबंकी. रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लखनऊ वाराणसी रेलखंड पर स्थित बीरमखेड़ा गांव के निकट एक अज्ञात वृद्धा की किसी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीण जब सुबह शौच के लिए अपने घरों से निकले तो रेलवे ट्रैक पर अज्ञात वृद्धा का कई टुकड़ों में शव देखकर स्थानीय लोनी कटरा पुलिस को जानकारी दी.
जानकारी होने के बाद लोनी कटरा पुलिस रेलवे ट्रैक पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. काफी देर तक शिनाख्त न होने के बाद मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम गृह में शव को रखवा दिया. थानाध्यक्ष लोनी कटरा दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है. शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और परिवार को शव सौप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – UP NEWS : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सिपाही की मौत, जांच में जुटी पुलिस
वहीं बात की जाए शवों के रेलवे ट्रैक पर मिलने की तो यहां पर अक्सर ही तमाम लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाया करती है. यह भी उसी तरह की घटना है बताते चलें कि तमाम शवो की शिनाख्त हो जाती है, लेकिन वृद्धा का शव रेलवे ट्रैक पर मिलना हो सकता है कि वृद्धा पड़ोस के किसी गांव की रहने वाली हो और नित्य क्रिया के लिए रेलवे ट्रैक के पास गई हो और ट्रेन आ जाने की वजह से चपेट मे आ गई हो और कट गई हो ये बात तो पुलिस के लिए जांच का विषय है. क्योंकि शव की स्थिति को देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता था कि जिस तरह कई टुकड़े शव के हो गए हैं. हो सकता है उम्र अधिक होने की वजह से उनकी आवाज सुन पाने की शक्ति खत्म हो गई हो.
Read more – CISCE Board Announces ICSE 10th, ISC 12th Result 2021
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक