उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 14 वर्षीय ऋत्विक की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने कुत्ते को गाली देने के विवाद में ऋत्विक को अगवा कर बेरहमी से टॉर्चर किया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उसे करंट लगाया, पैर के तलवे चटवाए और जहर देकर उसकी हत्या कर दी.
मृतक की मां ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि उन्होंने न्याय के लिए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर तक बदलवा दी। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि मेरे बेटे को इंसाफ दो, वह किसी का कोई अपराधी नहीं था.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला, तो यह मुद्दा विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी होगी. पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: DRDO के ब्रह्मोस इंजीनियर की संदिग्ध मौत, 6 महीने पहले हुई थी शादी, दिवाली पर घर लौटे थे आकाशदीप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें