उन्नाव. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 40 साल की महिला ने 9 साल बच्चे के साथ यौन संबंध बनाए. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की शिकायत पीड़ित बच्चे के पिता ने एसएसपी से की है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ के बजट से आएगी बहार! विकास कार्यों पर 2.25 करोड़ रुपए खर्च करेगी योगी सरकार, अर्थव्यवस्था में आएगी उछाल

बता दें कि पूरा मामला शदर कोतवाली के खजुरिया बाग का है. जहां शहनाज नाम की एक महिला 9 साल के बच्चे को चॉकलेट और खीर खिलाने के बहाने अपने साथ अपने घर ले जाती थी और फिर उसके साथ गंदा काम करती थी. पिछले 10 दिनों से महिला अपनी हवस की आग बच्चे से बुझाती रही.

इसे भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश सरकार के…,’बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों को लेकर सांसद डिंपल यादव का हमला, जानिए ऐसा क्या कहा?

वहीं जब बच्चा उल्टियां, उदास और थका-थका रहने लगा तो उसके पिता ने उससे उसके पीछे का कारण पूछा. पहले तो लड़के ने कुछ नहीं बताया, लेकिन पिता ने जब फुसलाकर उससे पूछा तो महिला के दरिंदगी की पोल खोल दी. इस दौरान उसने बताया कि आंटी अपने साथ अपने घर ले जाती हैं और फिर गंदा काम करती हैं. बेटे की बात सुनते ही पिता के होश उड़ गए. उसके बाद पिता ने बच्चे के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है. महिला फिलहाल फरार चल रही है.