उन्नाव. हेड कांस्टेबल की पत्नी ने एसडीएम हसनगंज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि एसडीएम जबरन सरकारी आवास खाली करवाने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही ये भी कहा है कि 10 साल की बेटी से गाली-गलौज कर भगाया है. घटना को लेकर इलाके में खूब चर्चा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 5 लड़के और डर्टी गेमः होटल में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, दरिदंगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि हेड कांस्टेबल की पत्नी ने एसडीएम पर परेशान करने का आऱोप लगाया है. महिला का कहनै है कि जबरन सरकारी आवास खाली करवाने का दबाव बनाया जा रहा है. मानसिक तौर पर परेशान करने के लिए सरकारी आवास की बिजली कटवा दी गई है. मेरे पति एसडीएम से मिलने आए तो बिना मिले वापस कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘योगीराज’ में खाकी बेलगामः पुलिस से सांठगांठ कर दबंगों ने कब्जा की 50 करोड़ की जमीन! FIR नहीं लिख रहे कानून के रखवाले, कब होगी कार्रवाई ?

महिला का कहना है कि पति का ट्रांसफर दूसरे जनपद हो चुका है. बेटी की पढ़ाई का सत्र पूरा होने तक आवास में रह रहे हैं. महिला का कहना ये भी है कि एसडीएम ने कहा कि इसके घर से कोई आए तो जूते से मारना. साथ ही ये भी कहा कि
इतने गंदे तरह से यह बात करते हैं कि बता नहीं सकती.