उन्नाव. जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को जोरदार ठोकर मारी. हादसे में 3 सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जा मेरे गहने बेच दे और… मां के जेवर लेकर ज्वेलरी शॉप बेचने के लिए पहुंचा नाबालिग, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा माथा

बता दें कि घटना मौरावां-बिहार बक्सर मार्ग पर बिहार थाना क्षेत्र के मौलाना गांव के पास उस वक्त घटी, जब बाइक सवार 3 सगे भाई गंगा स्नान कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को ठोकर मार दी. उसके बाद ट्रक पलट गया. हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और तीनों भाई गंभीर रूप से घायल पाया. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- होटल, हसीनाएं और जिस्म का सौदाः कमरे में युवक और युवतियां बुझा रहे थे हवस की आग, कमरे के अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर ने जांच कर 2 भाइयों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक को कानपुर रेफर किया गया. गर्दन आधी कटी होने की वजह से खून काफी बह गया था, जिसकी वजह से तीसरे की भी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान अरुण कुमार (26) सचिन (19) और छोटू (17) के रूप में की है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.